मौजमस्ती के लिए लूट की वारदात को देते थे अंजाम
खोराबार क्षेत्र में अधिवक्ता के साथ लूटपाट करने वाले बदमाश मौजमस्ती के लिए लूट की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट की रकम, मंगलसूत्र का लॉकेट, आधार कार्ड के साथ उनके पास से दो तमंचा और कारतूस बरामद किया है।
लूट की घटना का खुलासा करते हुए एसपी दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव एवं सीओ कैंट सुमित शुक्ला ने बताया कि शनिवार की रात आठ बजे बेलीपार के बाघागाड़ा निवासी अधिवक्ता सुरेन्द्र अपनी पत्नी कुसुम के साथ शनिवार की रात आठ बजे बाइक से कुसम्ही कोठी स्थित ससुराल से घर लौट रहे थे। खोराबार इलाके में फोरलेन स्थित यादव ढाबा से कुछ दूरी पर पीछे से आए दो बाइक पर सवार बदमाश उन्हें रोक लिए। बदमाश तमंचे के बल पर उनकी पत्नी के मंगलसूत्र का लॉकेट और उनके जेब में रखा पर्स लूट कर फरार हो गए। पर्स में दो हजार रुपया, आधार कार्ड रखा हुआ था। पुलिस टीम बदमाशों के धरपकड़ में जुटी हुई थी। बुधवार की सुबह कड़हजहा पुल से फोरलेन पर सहजनवा की तरफ बाइक से जाने की सूचना मिली। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए कड़जहा पुल के पास पहुंच कर घेराबंदी कर दी। इस बीच बिना नंबर लिखी काले रंग की बाइक आते दिखाई पड़ी। पुलिस ने पकड़ कर पूछताछ की तो उनकी पहचान बेलीपार क्षेत्र के चेरिया निवासी अमित कुमार जायसवाल, बगही गांव निवासी रूपेश साहनी के रूप में हुई। तलाशी में अमित के पास से नाइन एमएम की एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस एवं रूपेश के पास से 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने उनके पास से लूट की रकम, मंगलसूत्र का लॉकेट और पर्स सहित आधार कार्ड बरामद किया।
चार माह पहले भी बाइक सवार से कर चुके थे लूट
गिरफ्तार बाइक सवार दो बदमाशों ने पुलिस की पूछताछ में चार माह पहले भी एक लूट की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। 30 सितम्बर 2019 की रात को फोरलेन पर कड़जहा के पास वह देवरिया की तरफ जा रहे स्कूटी सवार शम्भू नाथ से 2500 नकदी और रूद्राक्ष की माला लूट लिए थे। पुलिस ने लूट की रकम का 1700 रुपया बरामद कर ली है। सीओ ने बताया कि बेलीपार के रहने वाले दोनों बदमाशा पिछले चार माह से कड़जहां पुल से जगदीशपुर के बीच सक्रिय थे।